आपणी हथाई न्यूज,भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में खेला जा रहे डे नाइट टेस्ट में आज मैच के तीसरे दिन ही परिणाम आ सकता है। श्रीलंका को मैच जीतने के लिए भारत ने 447 रनों का लक्ष्य दिया है। श्रीलंका की दूसरी पारी भी लड़खड़ा गई है। श्रीलंका ने समाचार लिखे जाने तक 4 विकेट खोकर 116 रन बना लिए है। बेंगलुरु की पिच टर्न कर रही है। स्पिनर्स को खासी मदद मिल रही है। आज का दिन समाप्त होने से पूर्व भारत इस टेस्ट और सीरीज पर क्लीन स्वीप कर लेगा,इसकी पूरी सम्भावना है।
भारत की ओर से इस मैच में श्रीलंका की पहली पारी के 5 बल्लेबाजों को बुमराह ने आउट किया था। लो स्कोर के इस मैच में श्रेयस अय्यर ने मैच की दोनो पारियों में फिफ्टी लगाई। श्रेयस अय्यर अंजिक्य रहाणे की जगह पर अपना स्थान टेस्ट टीम में बनाने में सफल हो रहे है। दूसरी पारी में श्रीलंका के दो बल्लेबाजों को अश्विन ने आउट किया है। 1-1 विकेट बुमराह और जडेजा को भी मिला है।
मनोज रतन व्यास