आपणी हथाई न्यूज़, कल बेंगलुरु में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूजा टेस्ट मैच खेलेगी। कल का टेस्ट मैच कई मायनों में अलग महत्व रखता है। बेंगलुरु में खेला जाने वाला ये टेस्ट मैच डे नाइट मैच होगा। रेड बॉल की जगह ये टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा। कल के टेस्ट मैच के लिए लोकल प्रशासन ने 100 प्रतिशत दर्शकों के आने की अनुमति प्रदान कर दी है। भारत में 2 सालों के बाद किसी भी क्रिकेट स्टेडियम में 100 फीसदी क्रिकेटप्रेमियों को आने की मंजूरी मिली है। भारत पहला टेस्ट पारी के अंतर से तीन दिन में ही जीत गया था। मोहाली टेस्ट में जीत के बाद रोहित शर्मा की नई टीम इंडिया कल सीरीज में क्लीन स्वीप के इरादे से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में उतरेगी।
मनोज रतन व्यास