आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान में बिजली संकट और भी गहरा गया है,राजस्थान सरकार ने भी बिजली संकट होने की पुष्टि की है, इसलिए आज से ही समस्त राजस्थान में बिजली कटौती करने का फरमान राजस्थान के ऊर्जा मंत्रालय द्वारा जारी कर दिया गया है। आज से राज्य के सभी सम्भाग मुख्यालयों पर एक घण्टे और जिला मुख्यालयों पर दो घण्टे की बिजली कटौती रहेगी।
नगरपालिका और कस्बों में बिजली तीन घण्टे तक गायब रहेगी। औद्योगिक कनेक्शन को भी शाम 6 से रात 10 बजे तक लोड कैपिसिटी की 50 फीसदी ही बिजली मिलेगी। किसानों भी बिजली अब बिजली एक घण्टे कम मिलेगी और किसानों को बिजली भी अब दिन की जगह रात को दी जाएगी। गांवों में भी बिजली की भारी कटौती की जाएगी। कोयले की कमी और बिजली की मांग में 35 फीसदी की बढ़ोतरी के कारण बिजली संकट हालात सामान्य होने तक बना रहेगा और पूरे राज्य मे बिजली कटौती जारी रहेगी।
मनोज रतन व्यास