आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर की इंजीनियरिंग कॉलेज BTU के छात्र इन दिनों अपनी मांगों को लेकर धरने और आंदोलन पर बैठे हैं। वहीं दूसरी ओर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर अम्बरीश ने एक आदेश जारी किया है जिसमें ईसीबी और यूसीईटी में स्टूडेंट्स की सभी तरह की एक्टिविटी बंद करने को कहा गया है। आंदोलन कर रहे छात्रों और वाइस चांसलर के बीच धरना स्थल पर बातचीत भी हुई थी लेकिन बातचीत बेनतीजा रही ऐसे में स्टूडेंट्स को वापस घर भेजने के लिए ऐसा आदेश जारी हुआ है ऐसा स्टूडेंट्स का मानना है।
क्या है पूरा मामला
स्टूडेंट्स बता रहे हैं दूसरी यूनिवर्सिटी के इवन सेमेस्टर एग्जाम (2nd, 4th,6th,8th) कंडक्ट करवाने की बातें चल रही है वही बीटीयू ने अभी तक औडीडी सेमेस्टर (फर्स्ट, थर्ड,5th) सेम के एग्जाम भी कंडक्ट नहीं करवाए हैं, और अब उनका कहना है कि हमने इस बार आईआईटी से पेपर बनवा कर तैयार कर लिए है और जल्दी कंडक्ट करवा दिए जाएंगे। इसके अलावा उनके तुरंत कुछ दिन बाद भी इवन सेमेस्टर के मैन एग्जाम भी ले लिए जाएंगे। वही इसके अलावा कुछ दिनों में विद्यार्थियों को सिक्स सेकंड मिडटर्म भी देने होंगे, साथ-साथ ही कुछ दिनों में प्रैक्टिकल भी देने होंगे। वही स्टूडेंट्स का कहना है कि उसके तुरंत बाद ही 45 दिन की इंटर्नशिप भी तो देनी बाकी रह जाती है जो कि मई-जून से स्टार्ट होती है, और तब तक लगभग सभी PSU’s के फॉर्म निकलना भी बंद हो जाएंगे फिर वही किसी प्राइवेट कंपनी सेंटर से करो जिसका प्रभाव डायरेक्ट हमारे ऊपर पड़ेगा।