आपणी हथाई न्यूज,इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर और सूरत की स्टार्टअप कम्पनी कैस्पर टेक की बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डा मनोज कुडी, ईआईसीई के विभागाध्यक्ष हरजीत सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर राहुल राज चौधरी तथा गुजरात के सूरत में स्मार्ट सिटी के लिए स्मार्ट एनर्जी मोनिटरिंग सिस्टम के निर्माण में लगे हुए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित स्टार्ट अप कैस्पर टेक के सीईओ कृष्णा ओझा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
राष्ट्रीय महत्व के प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटीज के लिए कम्यूनिटी बेस्ड स्मार्ट सर्विसेज एवम स्मार्ट मोनिटरिंग सिस्टम्स की महत्वता बढ चुकी है। पब्लिक लाईटिंग सिस्टम, इसके उचित इस्तेमाल के साथ साथ रखरखाव, एनर्जी मोनिटरिंग इत्यादि के बेहतर तकनीक के साथ विनिर्माण का कार्य ईसीबी के इलेक्ट्रोनिक इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग के छात्र विकास, अनिमेष, देवकिशन प्रजापत तथा फैकल्टी सुपर्वाइजर डा राहुल राज चौधरी तथा हरजीत सिह के निर्देशन में करेंगे। इस समस्त तकनीक एवम उत्पाद निर्माण का समस्त व्यय सूरत की कम्पनी कैस्परटेक वहन करेगी।