मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज शाम 4:15 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के द्वारा बीकानेर आएंगे इसके लिए सादुल क्लब मैदान में हेलीपैड बनाया गया है। मुख्यमंत्री गहलोत बीकानेर पहुंचकर एनएसयूआई स्थापना दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। रविंद्र रंगमंच में होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत के अलावा पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला,ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी और एग्रो इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी सहित कई नेता मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीकानेर यात्रा को लेकर बीकानेर कांग्रेस में काफी उत्साह नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री गहलोत आज रात्रि विश्राम बीकानेर में ही करेंगे और अगले दिन सुबह आमजन से मिलकर जनसुनवाई करेंगे इसके अलावा मुख्यमंत्री गहलोत आला अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान अलग-अलग भागों में बटी बीकानेर कॉन्ग्रेस एकजुटता का संदेश भी दे सकती है। गौरतलब है कि बीते दिनों बीकानेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर के दौरान बीकानेर कॉन्ग्रेस अलग-अलग टुकड़ों में नजर आई। यहां तक उस कार्यक्रम के दौरान लगाए गए पोस्टरों को लेकर भी बीकानेर कांग्रेस सवालों के घेरे में रही। सूत्रों की माने तो इस बार मुख्यमंत्री के सामने बीकानेर कांग्रेसी एकजुटता का संदेश दे सकती है।