आपणी हथाई न्यूज,पाकिस्तान में बीते माह से चल रहे सियासी घमासान का देर रात पटाक्षेप हो गया। पाकिस्तान की संसद में देर रात प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई जिसमें इमरान की पार्टी ने हिस्सा नहीं लिया और इस अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 174 वोट मिले। इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के साथ ही पाकिस्तान में एकजुट विपक्ष ने खुशी जताना शुरू कर दिया।
हालांकि इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव को टालने के लिए कई ड्रामे किए लेकिन इमरान अविश्वास प्रस्ताव को टाल नहीं पाए और कल देर रात विपक्ष एकजुट होकर इमरान को सत्ता से खदेड़ने में सफल रहा। इमरान की रवानगी के बाद पाकिस्तान में शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री बन सकते हैं।
शहबाज शरीफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई है। पाकिस्तान की संसद में सोमवार को नया प्रधानमंत्री चुना जाएगा।