आपणी हथाई न्यूज,पाकिस्तान में एंटी टेरर कोर्ट में आतंकी हाफिज सईद को टेरर फंडिंग के आरोप में 31 साल की सजा सुनाई है। हाफिज सईद इंडिया का मोस्ट वांटेड आतंकी भी है। आतंकी हाफिज सईद मुंबई में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है। मुंबई में 26 नवंबर 2008 में हुए हमलों में 161 लोगों की मौत हुई जिसमें विदेशी नागरिक भी शामिल थे।
पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में बंद कुख्यात आतंकी हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र ने ग्लोबल टेररिस्ट लिस्ट में रखा हुआ है वहीं अमेरिका ने हाफिज सईद पर करीब 76 करोड़ का ईनाम रखा है। आतंकी हाफिज सईद पर पाकिस्तान की एंटी टेरर कोर्ट ने 31 साल की सजा के साथ-साथ उसकी संपत्ति जप्त करने और करीब 3.5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
पाकिस्तान में रह रहे कुख्यात आतंकी पर हो रही कार्रवाई उस वक्त हो रही है जब पाकिस्तान पर FATF की ब्लैक लिस्ट में शामिल होने का खतरा मंडरा रहा है। आतंकी हाफिज सईद पर हुई कार्रवाई पाकिस्तान द्वारा FATF ब्लैक लिस्ट में जाने से बचने का एक तरीका मात्र माना जा रहा है।