आपणी हथाई न्यूज,अगले महीने मई में देश के चार धाम यात्रा फिर शुरू हो जाएगी। बर्फबारी के बाद मई की गर्मियों में बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ के कपाट खुल जाएंगे, इसके साथ ही भक्तों को मई माह से ही यमुनोत्री और गंगोत्री के भी दर्शनलाभ हो सकेंगे। गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 3 मई 2022 को खुलेंगे। केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को और बद्रीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खुल जाएंगे। आगामी अक्षय तृतीया से चार धाम खुलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। चारधाम यात्रा का आगाज यमुनोत्री से शुरू होकर फिर गंगोत्री,उसके बाद केदारनाथ और फिर बद्रीनाथ के दर्शन किए जाते है। केदारनाथ को 12 ज्योतिर्लिंग में से 11वां माना जाता है। सभी 12 ज्योर्तिलिंग में से केदारनाथ सबसे ऊंची जगह पर है। केदारनाथ मंदिर करीब 3581 वर्ग मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
मनोज रतन व्यास