आपणी हथाई न्यूज,दुनिया के सबसे बड़े और यूनिक ब्लू हीरे की नीलामी करीब 437 करोड़ रुपये में हुई। नीलामी की प्रक्रिया हांगकांग के सोदबी ऑक्शन हाउस में हुई। चार खरीददारों ने इस दुर्लभ हीरे की नीलामी के लिए 8 मिनट तक बोली लगाई। 8 मिनट की शुरुआती बोली के बाद ही 15.10 कैरेट का द डी बीयर्स कलीनन ब्लू हीरा बिक गया। ये यूनिक हीरा अफ्रीका की कलीनन खदान में मिला था। 2021 में मिले इस हीरे की शुरुआती कीमत 360 करोड़ रुपये लगाई गई थी। इस हीरे को 39.34 कैरेट के एक खुरदरे टुकड़े से काट कर शेप दिया गया है।
मनोज रतन व्यास