बीकानेर शहर में आज गणगौर की विदाई के साथ ही पंद्रह दिन चलने वाला गणगौर पर्व का समापन हो गया। बीकानेर के जस्सूसर गेट सहित कई जगहों पर गणगौर का मेला भरा गया जहां महिलाओ एवं बालिकाओ ने गणगौर को विदाई दी। गणगौर विसर्जन स्थल पर महिलाएं एवं बालिकाएं समूह में गाजे बाजे के साथ पहुंची और गणगौर विसर्जन किया।
गौरतलब है कि धुलंडी के दिन से ही बीकानेर मे होलिका दहन
की राख से गणगौर निर्माण कर उसका बालिकाओं द्वारा रंग बिरंगी गुलाल एवं चित्रकारी से 15 दिन पूजन किया जाता है और उसके बाद आज के दिन गणगौर को विदाई दी जाती है इस दौरान मेला स्थल पर महिलाएं एवं बालिकाएं खूब धूमधाम से गणगौर पूजन कर गणगौर को विदाई देती है। सदियों से चली आ रही इस परंपरा को बीकानेर में आज निर्वहन किया गया।
पारंपरिक लोकगीतों के साथ मेला स्थल पर युवतियां झूमती नजर आई वही मेरा स्थल पर चाट पकौड़ी से लेकर आइसक्रीम और जूस से लेकर फास्ट फूड तक विभिन्न व्यंजनों की अस्थाई स्टॉल्स पर महिलाएं एवं बालिकाओं की भीड़ नजर आई। मेला स्थल पर यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी नजर आए।