आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देशभर के साथ-साथ फलौदी में पंचायत समिति आउ से आयुष्मान भारत ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का शुभारम्भ हुआ। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आउ के परिसर में ब्लॉक हेल्थ मेले का आयोजन किया गया जिसमें आमजन ने फिजीशियन ,स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सक, कान नाक व गला विशेषज्ञ आदि चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। मेले का उदघाटन आउ प्रधान ने फीता काटकर किया। उन्होंने दी जा रही सेवाओं व विभाग द्वारा लगाईं गई विहंगम आई.ई.सी. प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस दौरान बीसीएमओ डॉ नरेश कुमावत, संस्था प्रधान डॉ .संदीप दाधीच, बीपीएम शिवरतन व्यास मौजूद रहे।
मेले में स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन करने पहुंचे फलौदी एडीएम ने चिकित्सा अधिकारियों को मेले में आमजन को अधिकाधिक चिकित्सा लाभ देने, विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन को शिविर स्थल पर ही देने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मेले में की गयी सभी चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
हेल्थ मेले में डॉ कैलाश जोशी, डॉ प्रेम प्रकाश सुथार, डॉ सुनील विश्नोई, आयुष चिकित्सक डॉ मनोहर, डॉ सिकन्दर कुमार, डॉ. कमल पालीवाल सीएचओ, एलटी, एनसीडी एवं चिकित्सा कार्मिकों में अपनी सेवाएं दी। मेले में खण्ड लेखाधिकारी प्रदीप पुरोहित, बीएचएस हरीश पुरोहित, पीएचसी सुपरवाइजर जयकिशन कनोजिया आदि ने सहयोग किया।
बीसीएमओ डॉ नरेश कुमावत ने बताया कि मेले में ईसंजीवनी ओपीडी प्लेटफॉर्म पर कुल 46 लोगों को टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से सुपर स्पेशलिटी विशेषज्ञों से परामर्श लाभ दिया गया। मेले में 180 लोगों की बीपी, 140 लोगों की शुगर जांच की गई व 22 डिजिटल हेल्थ कार्ड जारी किए गए। साथ ही कैंसर, परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत दो बच्चों में अंतर रखने के लिए परिवार कल्याण के विभिन्न साधनों के बारे में जानकारी दी गयी।
वहीं शिविर में टीबी, लेप्रोसी, कुष्ठ व गर्भवती महिला की जांच की गई व टीकाकरण किया गया। मेले में कोविड टीकाकरण, कोविड जांच भी की गई। इस प्रकार कुल 635 लाभार्थियों ने चिकित्सा सुविधा परामर्श का लाभ लिया। मेले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 5 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया।