आपणी हथाई न्यूज, रविवार को हुए आईपीएल के मैच में पंजाब ने चेन्नई को 54 रनों से हरा दिया। जड़ेजा की कप्तानी में आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की ये लगातार तीसरी हार थी। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 180 रन बनाए। पंजाब की ओर से लिविंग्स्टोन ने 60 रनों की तेज पारी खेली। चेन्नई की ओर से सिर्फ शिवम दुबे ही कुछ संघर्ष कर सके। शिवम ने 57 रनों की शानदार फिफ्टी लगाई। धोनी भी फेल रहे,धोनी ने 100 की स्ट्राइक रेट से धीमी बल्लेबाजी की और सिर्फ चेन्नई के लिए 23 रन ही जोड़ सके। जड़ेजा की कप्तानी में चेन्नई ने आईपीएल में लगातार तीन मैच पहली बार गंवाए है।
कप्तान जड़ेजा फिर नाकाम रहे और शून्य पर आउट हो गए। आईपीएल की पॉइंट टेबल में जड़ेजा की टीम नौंवे स्थान पर है। आईपीएल जीतने की दावेदार समझी जाने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने अगर अगले एक दो मैच में जीत का खाता नही खोला तो धोनी के आखिरी आईपीएल का दुःखद अंत हो सकता है और चेन्नई अगले दौर में पहुंचने से चूक भी सकती है।
मनोज रतन व्यास