आपणी हथाई न्यूज, सोमवार को आईपीएल की नई टीम गुजरात को इस आईपीएल सीजन में पहली हार का सामना करना पड़ा। गुजरात को अपने चौथे मैच में हैदराबाद से हार झेलनी पड़ी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर्स में 162 रन ही बनाए। गुजरात की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक लगाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने मैच को 2 विकेट खोकर ही 8 विकेट से मैच बीसवें ओवर की पहली गेंद में ही जीत लिया।
हैदराबाद की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने 57 रनों की पारी खेली। हैदराबाद की ये इस सीजन में लगातार दूसरी जीत थी। आज आईपीएल में चेन्नई और बेंगलुरु के बीच मुकाबला होगा। आईपीएल शुरुआती 21 मैचों के बाद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। अब हर जीत-हार के साथ रनरेट भी महत्व रखेगी क्योंकि आईपीएल की पॉइंट टेबल में राजस्थान, केकेआर समेत 5 टीमें 6 अंकों के साथ टॉप 5 में शामिल है
मनोज रतन व्यास