आपणी हथाई न्यूज, देश के प्रधान सेवक यानि पीएम नरेंद्र मोदी धारा 370 हटने के बाद आज पहली बार जम्मू-कश्मीर आ रहे है। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों का हिस्सा रहेंगे। पीएम मोदी आज जम्मू के सांबा जिले में पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगें पीएम मोदी के आज के दौरे से ठीक दोपहर में होने वाली रैली स्थल से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर एक खेत में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है।
पीएम 38,082 करोड़ रुपये के औधोगिक विकास प्रस्तावों की आधारशिला रखेंगे। साथ ही पीएम 2 हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे। साथ में जम्मू-श्रीनगर टनल का भी लोकार्पण करेंगे। मोदी दुबई से आये हुए इंवेस्टर्स के साथ खास मुलाकात करने जा रहे हैं. वे एम आर ग्रुप, डीपी वर्ल्ड के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर आगे की विकास योजनाओं पर चर्चा करने वाले हैं