आपणी हथाई न्यूज, बुधवार को ही राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने पीटीआई ग्रेड तृतीय के पदों को 420 से बढ़ाकर 5126 करने का एलान किया था। बेरोजगार कल्ला की घोषणा के बाद बेहद खुश है। डॉ कल्ला का विभाग राजस्थान में सरकारी नौकरी देने का नया रिकॉर्ड अगले एक साल में बना सकता है।अगर शिक्षा विभाग की सभी भर्तियां शेड्यूल के अनुसार कराई गयी तो अकेला शिक्षा विभाग राजस्थान में करीब एक लाख बेरोजगारों को अगले एक साल में नौकरी देगा। अब तक मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में पीटीआई की भर्ती करीब 6 हजार पदों पर होगी। 15500 पदों पर रीट लेवल वन के अभ्यर्थियों को अगले माह मई तक नियुक्ति मिल जाएगी।
फिर जुलाई में 46500 पदों के लिए रीट 2022 की परीक्षा होगी,उससे पहले जून 2022 में ही कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती करीब 10157 पदों पर आयोजित होगी। शिक्षा विभाग ने सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए भी 9760 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। खबर है कि जल्द ही फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती का भी विज्ञापन जारी होने वाला है। फर्स्ट ग्रेड विज्ञप्ति भी 6 हजार से ज्यादा पदों के लिए निकलेगी। सभी भर्तियों की कुल जोड़ करें तो आंकड़ा 93 हजार से कुछ ज्यादा होता है। कुछ भर्तियों के पद 2-4 हजार बढ़ने की ही उम्मीद है, इसलिए डॉ कल्ला के शिक्षा विभाग द्वारा लगभग 1 लाख बेरोजगारों को अगले एक साल में सरकारी नौकरी मिलेगी,जो अपने आप में राजस्थान के इतिहास में बड़ा कीर्तिमान होगा।
मनोज रतन व्यास