आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जुलाई 2022 में होने वाली रीट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जुलाई 23 और 24 को होने वाली रीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 अप्रैल से शुरू होंगे और 18 मई तक जारी रहेंगे। रीट लेवल 2 के अभ्यर्थियों को पुनः फार्म भरते वक्त फीस नही देनी होगी। रीट में पास अभ्यर्थी की पात्रता जीवनभर के लिए रहेगी।
इस साल जुलाई में होने वाली रीट परीक्षा के लिए करीब 14 से 15 लाख के बीच आवेदन आ सकते है। परीक्षा के लिए आवेदन rajeduboard.rajasthan.gov.in पर किया जा सकता है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी के अनुसार रीट परीक्षा 23 और 24 जुलाई को ही प्रस्तावित है, लेकिन परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता के आधार पर तारीखों में बदलाव भी किया जा सकता है।
मनोज रतन व्यास