आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान में 23 और 24 जुलाई को रीट भर्ती परीक्षा होना प्रस्तावित है। कुल 46500 पदों के लिए ये भर्ती परीक्षा होगी,जिसमें रीट लेवल वन के 15000 और रीट लेवल 2 के 31500 पद आरक्षित रखें गए हैं। शिक्षा विभाग राजस्थान की ओर से रीट परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया गया है। लेवल वन और लेवल टू की परीक्षा 300 नम्बर की होगी। ढाई घंटे का पेपर होगा और 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काटा जाएगा। रीट के पेपर को पास करने पर एक और पेपर भी होगा।
मेरिट पेपर में प्राप्त किए गए अंकों और एकेडमिक नम्बरों को जोड़कर बनेगी। इसी आधार पर अंतिम लिस्ट जारी कर नियुक्ति दी जाएगी। आवेदन करने की प्रकिया भी जल्द शुरू होने वाली है। लेवल 2 के वो अभ्यर्थी जिन्होंने पिछले साल फॉर्म भरा था,उनकी जुलाई में होने वाली परीक्षा के लिए अलग से कोई शुल्क नही लगेगा। पिछले साल सितम्बर में हुई रीट परीक्षा का लेवल 2 पेपर नकल प्रकरण के कारण रद्द हो गया था।