राजस्थान में पांचवी और आठवीं बोर्ड के रिजल्ट का इंतज़ार और भी लंबा हो सकता है। यूं तो एजुकेशन मिनिस्ट्री के द्वारा रिजल्ट 25 मई को ही घोषित होना था,लेकिन आज 5 दिन ऊपर बीत जाने के बाद भी रिजल्ट को लेकर कोई कन्फर्म तारीख नही आई है। राजस्थान में करीब 27 लाख बच्चों ने आठवीं और पांचवी बोर्ड के पेपर दिए थे,बच्चों और अभिभावकों को परिणाम का इंतज़ार है। शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार अब रिजल्ट जून के पहले सप्ताह के अंत तक आ सकता है। पांचवी और आठवीं बोर्ड के पेपर खत्म हुए करीब डेढ़ महीना बीत चुका है। सभी विषयों की कॉपी भी चेक हो चुकी है। नम्बरों को फीड करने में ज्यादा वक्त लग रहा है। नम्बरो को फीड करने का कार्य अब जाकर पूर्ण हुआ है। शिक्षा विभाग पंजीयक कार्यालय अब फाइनल मार्क्स शीट बनाने में लगा हुआ है। अब रिजल्ट एक हफ्ते के अंतराल में ही जारी होगा। राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला पांचवी और आठवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी करेंगे। स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू है और जल्द एडमिशन के लिए अभिभावक रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे है। इस बार आठवीं में फेल होने का भी प्रावधान रखा गया है, इसलिए भी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। पिछले दो सालों में तो पांचवी और आठवीं बोर्ड के बच्चों को कोविड के कारण प्रमोट कर दिया गया था।
मनोज रतन व्यास