आपणी हथाई न्यूज,कल बैंकॉक में भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया। भारत की टीम ने 73 सालों में पहली बार थॉमस कप अपने नाम किया। भारत की पुरूष बैडमिंटन टीम ने 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर थॉमस कप को जीत लिया। भारत ने इंडोनेशिया को 3-0 से मात दी। पहली बार फाइनल खेल रही टीम इंडिया ने लगातार तीन मुकाबले जीते।
भारतीय खिलाड़ियों ने दो सिंगल्स और एक डबल में विजय प्राप्त की। भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने विजेता टीम को एक करोड़ रुपए के ईनाम देने की घोषणा की। भारत की जीत में किदांबी श्रीकांत,चिराग शेट्टी,सात्विक साईराज,लक्ष्य सेन जैसे खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम से फोन पर बात कर अपनी बधाई प्रेषित की।
मनोज रतन व्यास