आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर में नहरबंदी और गर्मी के चलतें शहर के कई इलाकों में पानी की किल्लत चल रही है। इसी किल्लत के चलतें कई क्षेत्रों में पानी न के बराबर मिल रहा है। इस कारण आज लक्ष्मीनाथ जी घाटी की पर बनी टँकी पर क्षेत्र के लोग पहुंचे और अपना विरोध दर्ज करवाया। क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि जलदाय विभाग की और से ज़रूरत का पानी भी नही दिया जा रहा है जिससे मजबूरन क्षेत्र के लोगों पानी के टैंकरों के पैसे भी खर्च करने पड़ रहे है।
एईएन रमेश चौधरी का घेराव कर लोगों ने अपनी आपबीती सुनाई इस दौरान भाजपा नेता विजयमोहन जोशी, पार्षद अरविंद किशोर आचार्य,पूर्व बीजेपी पार्षद गिरिराज जोशी सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
जलदाय विभाग के अधिकारी का कहना है कि जितना पानी पीछे से मिलता है उतने पानी कि सप्लाई की जा रही है। हालांकि चौधरी ने इस दौरान यह भी माना कि अभी पानी कम आ रहा है जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है।