आपणी हथाई न्यूज़,राजस्थान में इन दिनों पांचवी और आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है। बीकानेर सहित पूरे राजस्थान में आज पांचवीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित हुई। बीकानेर के करमीसर स्थित सरकारी विद्यालय को भी पांचवीं बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाया क्या है। करमीसर स्थित सरकारी विद्यालय में आज सुबह 7:30 बजे परीक्षा आयोजित होनी थी। बच्चे सुबह 7:00 बजे से विद्यालय पहुंचना शुरू हो गए। बच्चे जब विद्यालय पहुंचे तो वहां कोई भी व्यवस्था नहीं थी। 7:10 बजे से बच्चों ने खुद ही अपने कमरों में दरी पट्टी लगाने लगे।
हालांकि इस कार्य में वहां मौजूद एक सरकारी शिक्षिका भी बच्चों की मदद के लिए आगे आई और उन्होंने भी दरी पट्टी साथ में लगाई। अब सवाल यह है कि जब यह विद्यालय परीक्षा केंद्र बना हुआ है तो फिर यहां बैठने के लिए कुर्सियां तो दूर दरी पट्टी भी नहीं लगी हुई है।
बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक और राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला का यह निर्वाचन क्षेत्र भी है। अगर शिक्षा मंत्री के गृह जिले में हाल है तो राजस्थान के दूरदराज देहात में स्थित सरकारी स्कूलों के क्या हाल होंगे। इस पूरे मामले में जब जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी से बात की तो उन्होंने इस मामले से जानकारी होने से इनकार किया।