बीकानेर के लोगों को हो रही पानी की भारी किल्लत से राहत चार दिन बाद में मिलेगी। कल पंजाब के हरिके बैराज से रात साढ़े आठ बजे पानी छोड़ दिया गया है। पानी बीकानेर 27 मई की रात या 28 मई की सुबह तक पहुंच सकता है। पानी बीछवाल जलाशय में पहुंचने के बाद शोभासर जलाशय की ओर ट्रांसफर किया जाएगा। बीकानेर में पिछले ढाई महीने से चल रही जल कटौती (नहर बंदी) से 4-5 दिन बाद राहत मिलेगी,लेकिन ये राहत इस साल के लिए ही है।
अगले दो साल तक फिर नहर बंदी होगी क्योंकि नहर का लगभग 100 किमी एरिया पुनः मरम्मत कर ठीक करना था,लेकिन पंजाब द्वारा अब तक सिर्फ 52 किमी के ही क्षेत्रफल को ही दुरुस्त किया गया है। एमओयू जो पंजाब-राजस्थान-भारत सरकार के बीच हुआ था उसके मुताबिक 70 दिनों की सालाना नहर बंदी के साथ 3 साल में नहर को ठीक करना था,लेकिन नहर को मरम्मत करने का कार्य धीरे चल रहा है और कुल 48 किमी का काम बाकी है, इसलिए 2023 और 2024 में बीकानेर और आसपास के जिलों को लोगों को पानी की किल्लत का सामना फिर से करना पड़ेगा।
मनोज रतन व्यास