आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर में लगातार अतिक्रमण पर प्रशासन पीला पंजा चला रहा है। जहां एक ओर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है वहीं दूसरी ओर आज बीकानेर में नगर विकास न्यास (यूआईटी) द्वारा करमीसर में कार्रवाई कर अतिक्रर्मियों के चंगुल से करोड़ों रुपए की जमीन मुक्त करवाई गई ।
आज बीकानेर यूआईटी के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीकानेर के करमीसर स्थित राजकीय स्कूल के पास हुए अतिक्रमण को हटा दिए। कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन अधिकारियों ने समझाइश कर उन्हें शांत कर दिया।
गौरतलब है कि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन अतिक्रमण को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहे हैं इसी के चलते आज जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल व न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित के निर्देशानुसार हुई इस कार्रवाई में अनुमान है कि लगभग 30 करोड़ की जमीन अतिक्रमियों से मुक्त करा ली गई है।