बीकानेर सहित पूरे प्रदेश में गर्मी अपना सितम ढहा रही है। बीकानेर में भीषण गर्मी के बीच सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। गर्मी के चलते दोपहर को बाजार में कर्फ्यू सा नजारा नजर आ रहा है। बीकानेर में गर्मी का आलम यह है कि लोग खरीदारी के लिए भी घर से बाहर नहीं निकल रहे। गर्मी की वजह से बाजारों में ग्राहकी पर भी फर्क नजर आ रहा है।
बीकानेर के केईएम रोड, बड़ा बाजार, तोलियासर भेरूजी गली सहित सभी बाजारों में गर्मी के चलते ग्राहक नजर नहीं आ रहे। व्यापारियों का कहना है कि गर्मी के चलते ग्राहक नहीं आ रहे हालांकि शाम के बाद कुछ ग्राहक आते हैं लेकिन बीते एक माह से गर्मी के चलते बाजार में ग्राहकों की रेलम पेल कम हो गई है।
गर्मी के चलते दूसरी ओर पंखा, कूलर और एसी की खरीदारी में बढ़ोतरी हुई है साथ ही गर्मी के चलते शीतल पेय पदार्थों की बिक्री में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। इन दिनों छाछ,लस्सी, शरबत और कोल्ड ड्रिंक के उत्पादों की मांग बाजार में बढ़ गई है।