आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर का प्रतिष्ठित खेल मैदान एमएम ग्राउंड इन दिनों विवादों का अखाड़ा बना हुआ है। आज जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे एमएम ग्राउंड
में तीरंदाजी का प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ी एकजुट होकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।
दरअसल बीकानेर के एमएम ग्राउंड में तीरंदाजी प्रशिक्षक गणेश लाल व्यास बीते कई वर्षों से तीरंदाजी खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं। प्रशिक्षक गणेश लाल व्यास ने अब तक कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एमएम ग्राउंड में प्रशिक्षण देकर तैयार किए है। प्रशिक्षक गणेश लाल व्यास का आरोप है कि अचानक से एमएम स्कूल प्रधानाचार्य और स्कूल के शारीरिक शिक्षक द्वारा उन्हें तीरंदाजी प्रशिक्षण का काम तुरंत बंद करने का कहा है उनके द्वारा एक नोटिस भी दिया गया है। प्रशिक्षक गणेश लाल व्यास ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रधानाचार्य और शारीरिक शिक्षक द्वारा उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जा रहा है।
स्थानीय एमएम ग्राउंड में पिछले कई वर्षों से प्रशिक्षक गणेश लाल व्यास खिलाड़ियों को तीरंदाजी का प्रशिक्षण दे रहे हैं लेकिन अचानक हुई इस घटना के बाद आज तीरंदाजी शिक्षक गणेश लाल व्यास के समर्थन में वहां के खिलाड़ी तीर कमान लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और खेल को निरंतर जारी रखने की गुहार लगाई। प्रशासन द्वारा तीरंदाजी प्रशिक्षक व खिलाड़ियों को आश्वासन दिया गया कि मैदान खिलाड़ियों के लिए बनाया गया है और उनसे मैदान खाली नहीं करवाया जाएगा।
तीर कमान लेकर खिलाड़ी जब
जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे पहुंचे तो वहां का माहौल देखने लायक था जिसने भी खिलाड़ियों के दर्द को सुना वह खिलाड़ियों के साथ हो गया। खिलाड़ियों ने चेतावनी दी कि अगर उन्हें उस ग्राउंड में खेलने से रोका गया तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।