आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान के मशहूर कॉमेडियन मुरारी लाल पारीक सहित तीन चार अन्य लोगों पर महिलाओं ने अभद्रता करने, दुष्कर्म का प्रयास करने जैसे गंभीर आरोपों सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है
महिलाओं का आरोप है कि मुरारी और 3-4 अन्य लोगों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और कपड़े फाड़ दिए। कॉमेडियन मुरारी पर लगे इन गंभीर आरोपों को लेकर पुलिस ने एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
इस पूरे मामले को लेकर कॉमेडियन मुरारी ने अपने फेसबुक पेज से लाइव आकर अपना पक्ष रखा है। मुरारी ने कहा कि उनकी पालतू कुत्तिया चोरी हो गई थी और उसी को ढूंढने के लिए उनके कुछ साथी निकले हुए थे और उन्हें पता चला कि कुत्तिया उन्हीं लोगों के पास है लेकिन उन्होंने कुत्तिया चोरी करने से इंकार कर दिया जिसके बाद मुरारी ने पुलिस में उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी थी कॉमेडियन मुरारी ने कहा कि इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर झूठे मुकदमे लगा दिए हैं। अपने प्रशंसकों को विश्वास दिलाते हुए मुरारी ने कहा कि जल्द ही उन्हें न्याय मिलेगा और साथ ही मुरारी ने कहा सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं।
इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर कॉमेडियन मुरारी के समर्थक मुरारी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। मुरारी के फेसबुक पेज पर उनके समर्थकों ने उनके साथ खड़ा रहने की बात भी कही है।