दिल्ली में एक आईएएस दम्पति को स्टेडियम में कुत्ता घुमाना काफी भारी पड़ गया है। आईएएस अफसर संजीव खिरवार और उनकी पत्नी रिंकू पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम से खिलाड़ियों को घर भेजकर वहाँ अपना पालतू कुत्ता घुमाया। आईएएस दम्पति का ये मामला भारत के गृह मंत्रालय तक पहुंच गया। गृह मंत्रालय ने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी से पूरे मामले का संज्ञान लिया। आईएएस जोड़े के इस अजीबोगरीब व्यवहार से भारत सरकार और दिल्ली सरकार की काफी किरकिरी हो रही है। दिल्ली में रेवेन्यू ऑफिसर के पद पर तैनात रहे 1994 के IAS ऑफिसर का तबादला अब दिल्ली से लद्दाख कर दिया गया है,वही ऑफिसर की IAS पत्नी का ट्रांसफर अरुणाचल प्रदेश में कर दिया है। दोनों आईएएस पति-पत्नी जो दिल्ली में नौकरी कर रहे थे अब दोनों की पोस्टिंग में दूरी 3100 किमी हो गई है। लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश के बीच करीब 3100 किमी की दूरी है। आईएएस जोड़े द्वारा कुत्ता स्टेडियम में घुमाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था,इसलिए गृह मंत्रालय ने दोनो ऑफिसर को सबक सिखाने के लिए अलग अलग जगह ट्रांसफर कर दिया।
मनोज रतन व्यास