आपणी हथाई न्यूज,राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद 4 दिवसीय राजकीय यात्रा के लिए जमैका के नॉर्मन मैनले अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंच गए हैं। यह किसी भारतीय राष्ट्राध्यक्ष द्वारा वहाँ का पहला दौरा है।
राष्ट्रपति कोविंद के स्वागत के लिए जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ रियर एडमिरल एंटोनेट वेमिस-गोर्मन, जमैका के गवर्नर-जनरल पैट्रिक लिंटन एलन, जमैका में भारत के उच्चायुक्त आर. मसाकुई और उनकी पत्नी उपस्थित रहे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 15-21 मई तक जमैका और सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडाइंस (SVG) की राजकीय यात्रा पर हैं। भारतीय मूल के लोगों ने जमैका में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का स्वागत किया।इन देशों में किसी भी भारतीय राष्ट्रीपति की यह पहली यात्रा है।