आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर में कल नृसिंह चतुर्दशी के दिन भगवान नृसिंह के प्राकट्य दिवस पर स्थानीय डागा चौक में नृसिंह महोत्सव मनाया जाएगा। नृसिंह चतुर्दशी के दिन सदियों से डागा चौक में नृसिंह मेला भरा जाता है।डागा चौक में होने वाले इस मेले में बीकानेर सहित देश-विदेश मैं रह रहे प्रवासी भी नृसिंह अवतार के दर्शन करने बीकानेर आते हैं।
नृसिंह चतुर्दशी के दिन होने वाले आयोजन को लेकर मंदिर में तैयारियां अंतिम दौर पर चल रही है।डागा चौक स्थित नृसिंह मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। मंदिर के पुजारी विजय मनोज पांडिया ने बताया कि कल मध्यान्ह 12 बजे भगवान नृसिंह का पंचामृत से अभिषेक कर श्रृंगार किया जाएगा। शाम 6:30 बजे से सूर्यास्त तक मंदिर के आगे नृसिंह अवतार लीला का मंचन किया जाएगा उसके बाद श्रद्धालुओं में पंचामृत वितरण किया जाएगा। रात्रि शयन आरती के पश्चात मंदिर के आगे जागरण का आयोजन होगा। रविवार शाम 6 बजे से रात्रि 9:20 तक ठाकुर जी के छपन भोग लगाया जाएगा।
गौरतलब है कि बीते दो सालों से कोरोना के चलते बीकानेर में नृसिंह मेला नहीं भरा गया। दो सालों बाद हो रहे नृसिंह मेले को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। बीकानेर के अग्रणी न्यूज़ पोर्टल आपणी हथाई पर डागा चौक में आयोजित होने वाले नृसिंह मेले को लाइव दिखाया जाएगा।लाइव दर्शन के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें।