कल भारत सरकार द्वारा मोबाइल की नेक्स्ट जनरेशन 5G का सफल ट्रायल किया गया। देश के आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने 5G तकनीक का परीक्षण आईआईटी मद्रास के कैम्पस में किया। 5G तकनीक से पहला कॉल स्वयं आईटी मिनिस्टर ने किया। मंत्री वैष्णव ने बताया कि 5G तकनीक को पूरी तरीके से स्वदेश में डेवलप किया गया है। आईआईटी मद्रास की टीम ने 5G तकनीक का सम्पूर्ण टेस्ट पैड विकसित किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पहले 5G टेस्ट बेड का उद्घाटन दो दिन पहले ही आईआईटी मद्रास में किया है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अक्टूबर 2022 तक भारत मे बना देशी 5G इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो जाएगा। देश के 13 शहरो में सबसे पहले 5G तकनीक का आगाज अगले 4-5 महीनों के भीतर शुरू हो जाएगा। 5G तकनीक के ऑपरेशनल होने से पूर्व ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6G तकनीक को देश मे 2030 तक लॉन्च करने की घोषणा कर चुके है।
मनोज रतन व्यास