आपणी हथाई न्यूज,कांग्रेस नेता और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पर कांग्रेस अनुशासनहीनता के कारण कड़ी कार्रवाई कर सकती है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग ने सिद्धू के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के लिए लिखित अर्जी पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी को दी है। हरीश चौधरी ने भी पंजाब कांग्रेस यूनिट की मांग को सोनिया गांधी के सामने रख दिया है।
सियासी सूत्र बता रहे है कि कांग्रेस सिद्धू से किनारा कर सकती है। लगता है सिद्धू भी इसी इंतज़ार में है। खबरें है कि अगर कांग्रेस आलाकमान सिद्धू के खिलाफ कोई ठोस एक्शन लेती है तो सिद्धू प्रशांत किशोर की पार्टी को जॉइन कर सकते है। पिछले हफ्ते ही सिद्धू ने पीके के साथ हुई भेंट की तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया था। प्रशांत किशोर चुनावी रणनीति से अब चुनावी राजनीति में उतरने का एलान कर चुके है।
पीके ने अपनी पार्टी का नाम “जन सुराज” रखा है। पीके अपनी पॉलिटिकल पारी की शुरुआत अपने गृह राज्य बिहार से करने जा रहे है। अगर सिद्धू कांग्रेस छोड़ते है तो पीके की पार्टी उनकी तीसरी पॉलिटिकल पार्टी होगी। सिद्धू पहले भाजपा के साथ थे,कुछ हद तक आप मे भी एक वक्त जा चुके थे और फिलहाल कांग्रेस में है ही,अब सिद्धू कांग्रेस से सम्भावित निष्कासन के बाद पीके का हाथ पकड़ सकते है।
मनोज रतन व्यास