आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान में इन दिनों सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। करोली के बाद दो दिन पहले जोधपुर में हिंसा थमने से पहले ही नागौर में भी सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया।जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना नागौर शहर के किदवई मोहल्ले में हुई थी।बताया जा रहा है कि
नमाज के बाद एक ही समुदाय के दो गुट आपस में भिड़ गए। फिलहाल नागौर में स्थिति नियंत्रण में है। तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। बताया जाता है कि एक विशेष समुदाय के दो गुट आपस में भिड़ गए। उसके बाद एक दूसरे पर की जमकर पत्थरबाजी की जिससे पास में खड़े आधा दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। यह पूरी घटना ईद की नमाज अदा करने के दौरान हुई थी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।