आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान सरकार पहले ही बालिकाओं को मिलते आ रहे गार्गी पुरस्कार और बालिका प्रोत्साहन राशि में बड़ी कटौती कर चुकी है। अब राजस्थान के शिक्षा विभाग ने बच्चों को वितरित की जाने वाली लैपटॉप योजना में भी भारी कटौती कर दी है। शिक्षा विभाग, राजस्थान पिछले दो सालों के आठवी के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप नही बांटेगा।
दो सालों के मेधावी छात्रों की संख्या 18 हजार से अधिक है। पिछले तीन सत्रों से आठवीं के छात्रों को राजस्थान सरकार लैपटॉप नही बांट रही है। अब सरकार सिर्फ एक सत्र के ही विधार्थियों को लैपटॉप वितरण करेगी। पिछले दो सालों के बच्चों को लैपटॉप नहीं देने का कारण कोविड के कारण आठवीं बोर्ड परीक्षा का न होना है। शैक्षणिक सत्र 2019-20 और 2020-21 में कोविड के कारण राज्य सरकार ने आठवीं बोर्ड परीक्षा नही करवाई थी। दो सत्रों में लैपटॉप न देने से राजस्थान सरकार को 40 करोड़ रुपए की बचत होगी। पिछले दो सालों के बच्चों को लैपटॉप योजना में इसलिए शामिल नही किया गया है क्योंकि सभी बच्चों को सीधे ही प्रमोट किया गया था,ऐसे में मेरिट सूची बनाना असम्भव था।
राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों के बोर्ड क्लासेज के मेधावी बच्चों को राजस्थान सरकार लैपटॉप गिफ्ट करती है। हर साल राजस्थान सरकार करीब 28 हजार बच्चों को लैपटॉप देती है।
मनोज रतन व्यास