आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर सहित पूरे देश में गर्मी कहर ढा रही है। पूरे विश्व में भीषण गर्मी के मामले में राजस्थान राज्य सुर्खियों में है। बीते रविवार जारी हुई एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 15 सबसे गर्म शहरों में 12 भारत के हैं और इसमें भी सबसे दिलचस्प आंकड़ा यह है कि 12 भारत के शहरों में से 6 शहर राजस्थान के हैं।
इन आंकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी देश सहित पूरे विश्व में सबसे गर्म इलाकों में राजस्थान सबसे ऊपर हैं। मीडिया रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार दुनिया के शीर्ष गर्म शहरों में बीकानेर 48.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ चौथे स्थान पर रहा वहीं राजस्थान का श्रीगंगानगर इस सूची में 48.3 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ तीसरे स्थान पर रहा। बीकानेर,श्रीगंगानगर के अलावा चूरु,जैसलमेर, पिलानी व फलोदी चार गर्म शहर है।