राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में वर्षों से एक ही सीट पर काम करने वाले कर्मचारियों को उस सीट से हटाकर उन्हें दूसरी सीट पर कार्यों के लिए लगाए जाने के आदेश बीते दिनों जारी हुए थे।
शिक्षा विभाग के निदेशालय/ अधीनस्थ/ बोर्ड/ मंडल/ परिषद कार्यालयों में एक ही सीट पर बैठकर लंबे समय से कार्य करने वाले कार्मिकों को दूसरी सीट पर काम करने के लिए लगाया जाएगा। पिछले महीने की 11 तारीख को जारी हुए इस आदेश को 30 अप्रैल तक लागू करना था लेकिन सूत्रों की माने तो आगामी सोमवार तक इस आदेश को अमल में लाकर कार्मिकों की सीटों में तब्दीली कर दी जाएगी।
नियमानुसार इस आदेश को अमल में आने से शिक्षा विभाग में आमूल चूल परिवर्तन देखा जा सकता है। हालांकि 30 अप्रैल तक इस आदेश को लागू होना था लेकिन अब तक इस आदेश को लागू नहीं किया गया है जानकारी के अनुसार यह आदेश अब सोमवार या सोमवार के बाद कभी भी लागू हो सकते हैं। यह पहला मौका नहीं तब ऐसे आदेश जारी हुए हो इससे पहले भी ऐसे आदेश जारी हुए हैं लेकिन ऐसे आदेश बहुतायत अमल में नहीं लाए जाते अब देखना यह होगा कि इस बार यह आदेश कब तक लागू हो पाते हैं, अगर यह आदेश लागू होते हैं तो शिक्षा विभाग में आने वाले दिनों में भारी फेरबदल देखा जा सकता हैं।