राजस्थान सरकार द्वारा 2000 नई इंग्लिश मीडियम स्कूलों को खोलने के आदेश के बाद शिक्षा विभाग एक्शन मोड में काम कर रहा है। खबर मिल रही है कि राजस्थान की एक हजार सरकारी स्कूलों को इसी सेशन से इंग्लिश मीडियम स्कूलों में बदला जाएगा। इसी विषय के बाबत माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने राजस्थान के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से प्रपोजल मांगे है। सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में बदलने का काम ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलों में किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में नई स्कूल खोलने की दिशा में काम पहले ही शुरू हो चुका है। आज माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने अधिकारियों को 3 दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है। अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर स्कूल भवनों की स्थिति और स्कूल स्टाफ की उपलब्धता की समीक्षा कर नए इंग्लिश मीडियम स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया जाएगा। राजस्थान सरकार इसी सत्र से ये सभी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलना चाहती है। दो दिन पूर्व ही राजस्थान सरकार ने 4 हजार की जगह 3 हजार की आबादी वाले गाँवों में भी महात्मा गांधी स्कूल खोलने का निर्णय लिया है।
मनोज रतन व्यास