पिछले साल हुई रीट लेवल वन के चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चयनित अभ्यर्थियों को पोस्टिंग ऑर्डर भी आज-कल में मिलना शुरू हो जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के 16 जिलों में काउंसलिंग की प्रकिया पूरी हो चुकी है। चार जिलों( बाड़मेर, गंगानगर,बांसवाड़ा, चुरू) में काउंसलिंग की प्रक्रिया फिलहाल रुकी हुई है क्योंकि इन जिलों की पदों की तस्वीर अब तक साफ नही हुई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से 25 मई 2022 तक राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जिला परिषद के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी करने के आदेश दिए गए है। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में सबसे पहले काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया हो चुकी है,वहाँ का जिला परिषद कभी भी फाइनल लिस्ट जारी कर सकता है। जिन चार जिलों में पदों की स्थिति साफ नही है वहाँ भी 31 मई तक फाइनल लिस्ट जारी कर नियुक्ति के ऑर्डर जारी हो जाएंगे। पूरे राज्य में रीट लेवल वन के 15500 पदों पर नियुक्ति होनी है, लेकिन एक हजार पदों पर फिलहाल नियुक्ति नही होगी,क्योंकि जिन अभ्यर्थियों की डिग्री राजस्थान से बाहर की है, उन अभ्यर्थियों को नियुक्ति के ऑर्डर तभी मिलेंगे,जब उस राज्य के शिक्षा संस्थान अभ्यर्थियों की डिग्रियों को सत्यापित कर भेजेंगे।
मनोज रतन व्यास