आज 28 मई को वीर सावरकर की 139वीं जयंती है। बॉलीवुड वीर सावरकर पर एक बायोपिक फ़िल्म बना रहा है। वीर सावरकर का किरदार अभिनेता रणदीप हुडा निभा रहे है। सावरकर की जयंती पर आज फ़िल्म के मेकर्स ने फ़िल्म का फर्स्ट लुक जारी किया है। फ़िल्म का नाम “स्वतंत्र वीर सावरकर” रखा गया है। फ़िल्म का निर्माण आनंद पंडित,संदीप सिंह और सैम खान मिलकर कर रहे है। फ़िल्म का निर्देशन अभिनेता और निर्देशक महेश मांजरेकर कर रहे है । फ़िल्म की शूटिंग अगस्त 2022 से शुरू होगी। फ़िल्म के पोस्टर पर लिखा हुआ है “हिंदुत्व धर्म नही इतिहास है”। फ़िल्म के निर्माता संदीप सिंह का कहना है कि सावरकर भारत के पहले डायनेमिक हीरो थे। संदीप सिंह का मानना है कि एक सावरकर ही भारत के विभाजन को रोक सकते थे। फ़िल्म के माध्यम से सावरकर के जीवन संघर्ष को दिखाया जाएगा। गौरतलब है कि वीर सावरकर का व्यक्तित्व भाजपा को तो सूट करता है लेकिन कांग्रेस सावरकर की विचारधारा का विरोध करती है। अभी सिर्फ फ़िल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है, फ़िल्म के रिलीज के वक्त विवाद होना तय है।
मनोज रतन व्यास