आपणी हथाई न्यूज,भारत के 16 वर्षीय लड़के प्रज्ञानानंद रमेश बाबू ने उस व्यक्ति को चेस चैंपियनशिप में हरा दिया है जिसने भारत के विश्वनाथन आनंद को हराया था। 16 साल के रामबाबू ने चेस वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कॉर्ल्सन को हराया है। मैग्नस ने ही पाँच बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद को हराकर चेस के वर्ल्ड चैंपियन का खिताब हासिल किया था। कल दूसरी बार रमेशबाबू ने कॉर्ल्सन को हराया है, इससे पहले फरवरी में भी रामबाबू ने एयरथिंग्स चैंपियनशिप में भी कॉर्ल्सन को हराया था। कल हुए मुकाबले में एक समय मामला ड्रॉ की ओर जा रहा था मगर 40 वे मूव में कार्लसन मात खा गए।
मास्टर्स चैंपियनशिप में अब रमेशबाबू के 12 अंक हो गए है। 150 हजार अमेरिकी डॉलर इस चैंपियनशिप की ईनामी राशि है। दुनिया के 16 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे है। कल की हार के कारण वर्ल्ड चैंपियन कॉर्ल्सन दूसरे स्थान पर खिसक गए है, पहले स्थान पर चीन के के वी यी है। 1 करोड़ 16 लाख रुपए की ईनामी राशि के टूर्नामेंट में भारत के रामबाबू धीरे धीरे आगे बढ़ रहे है। वही रामबाबू इस जीत के बाद कुछ खास उत्साहित नही दिखें और मीडिया से कहा कि वे इस तरीके से जीतना नही चाहते थे
मनोज रतन व्यास