आपणी हथाई न्यूज,यूपी के एक मुस्लिम परिवार को इस साल यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करना काफी महंगा पड़ गया है। मामला यूपी के बाराबंकी जिले का है। बाराबंकी में इस मुस्लिम परिवार के मुखिया मोहम्मद आरिफ का कहना है कि मेरे परिवार को मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोका जा रहा है।
मोहम्मद आरिफ के घर मे इस महीने की 31 मई को शादी है, लेकिन गाँव वालों को कहा गया है कि कोई भी आरिफ के परिवार की शादी में शामिल हुआ तो उसे 20 हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा। आरिफ ने बताया कि गाँव के पूर्व प्रधान मुबारक अली और करीब 50 मुसलमान लोगो ने उन्हें मस्जिद में नमाज नही पढ़ने दी।
आरिफ की दुकान से सामान न लेने का भी फरमान सुनाया गया है। शादी में टैंट, लाईट और डेकोरेशन करने वालो को भी आरिफ के यहाँ काम न करने की धमकी दी है। आरिफ का कहना है हमें भाजपा का काम अच्छा लगा,इसलिए वोट दिया,लेकिन वोट देने के कारण हमारा हुक्का पानी बंद करना और पारिवारिक कार्यक्रम तक न होने देना,वाकई ज्यादती और जुल्म है।
मनोज रतन व्यास