आपणी हथाई न्यूज,विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनियाभर में कोविड से हुई मौतों का आंकड़ा जारी किया है। WHO के अनुसार पूरी दुनिया में कोरोना से कुल डेढ़ करोड़ लोग अब तक मर चुके है, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़े भारत सरकार के आंकड़ों से बिल्कुल भी मैच नही करते है।
भारत सरकार द्वारा देश में कोविड से जान गंवाने वालों की संख्या 4 लाख 80 हजार है जबकि WHO के अनुसार भारत में कोविड से 47 लाख लोगों ने अपनी जान गंवाई है। भारत के आधिकारिक आंकड़ों से WHO का आंकलन दस गुना ज्यादा है। दुनिया भर में भी कोविड से मरने वालों की संख्या 54 लाख ही अब तक सामने आई थी,लेकिन WHO कोविड से हुई मौतों का आंकड़ा डेढ़ करोड़ बता रहा है।
WHO द्वारा जारी आंकड़े जनवरी 2020 से दिसंबर 2021 के बीच के कालखंड के है। WHO ने कोविड से हुई मौतों के आंकड़े में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों को शामिल किया है। WHO की रिपोर्ट में 95 लाख वो लोग भी शामिल है जो पहले ही किसी दूसरी बीमारी से पीड़ित थे लेकिन उनको समय पर ईलाज नही मिल सका था। भारत सरकार ने WHO की रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है। भारत सरकार की ओर से कहा गया है कि जनवरी 2020 से दिसंबर 2021 के बीच कोविड से 4 लाख 80 हजार लोगों की ही मौत हुई है।
मनोज रतन व्यास