राजस्थान का शिक्षा निदेशालय पांचवी और आठवीं बोर्ड का रिजल्ट भी कभी भी जारी कर सकता है। पंजीयक कार्यालय की ओर से रिजल्ट की फाइल शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल को भेज दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार रिजल्ट तो शुक्रवार को ही तैयार हो गया था,लेकिन दो दिन सरकारी अवकाश के कारण रिजल्ट जारी नही हो सका। अब रिजल्ट स्वयं शिक्षा मंत्री कल्ला जारी करेंगे या शिक्षा निदेशालय के अधिकारी,बस यही निर्णय लिया जाना बाकी है। कल्ला के राज्यसभा चुनावों के सिलसिले में उदयपुर में होने से रिजल्ट को जारी करने में जरा सी देरी हो रही है। कल्ला से संवाद होने के बाद आठवीं और पांचवी बोर्ड का परिणाम भी आज या कल में कभी भी जारी हो सकता है। आठवीं और पांचवी बोर्ड में कुल 27 लाख स्टूडेंट्स है।
मनोज रतन व्यास