देश के बड़े उद्योगपति महिंद्रा समूह के मालिक आनंद महिंद्रा अग्निवीर योजना के विरोध में हो रही हिंसा से बेहद दुखी है। आज देश भर में कांग्रेस ने भारत बंद का आह्वान किया है,कांग्रेस के साथ पूरा विपक्ष भी बंद को समर्थन दे रहा है। विरोध के बीच ही अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के एलान के बाद भी देश भर में विरोध प्रदर्शन थम नही रहा है,इस बीच आनंद महिंद्रा ने कहा है कि जब पिछले साल इस योजना पर विचार किया गया था तब मैंने कहा था कि अग्निवीरों द्वारा हासिल अनुशासन और कौशल उन्हें मुख्य रूप से रोजगार योग्य बनाएंगे। आनंद महिंद्रा ने अपनी कम्पनी में बड़े पैमाने पर अग्निवीरों को रोजगार देने की घोषणा भी की है। महिंद्रा ने कहा है कि कॉरपोरेट जगत में अग्निवीरों के लिए अपार संभावनाएं है। महिंद्रा ने कहा है कि निकट भविष्य में अग्निवीर लीडरशिप, टीम वर्क,फिजिकल ट्रेनिंग के साथ मार्केट रेडी सॉल्यूशन प्रदान करेंगे।
मनोज रतन व्यास