आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान भर में राज्य सरकार द्वारा अभी हाल ही के दिनों में 214 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलने की घोषणा हुई थी। जिसके बाद अब इन स्कूलों में नए एडमिशन के लिए 2 जुलाई से आवेदन किया जा सकता है। यह आवेदन फिलहाल नए स्कूल में ही होंगे जबकि पूर्व में चल रहे अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसलिए वहा नहीं होगी। 2 से 6 जुलाई तक एडमिशन के लिए आवेदन लिया जाएगा और 7 जुलाई को नोटिस बोर्ड पर आवेदन कर स्टूडेंट्स की लिस्ट चस्पा होगी जिसके बाद ही 8 जुलाई को लॉटरी निकाली जाएगी।
बीकानेर के इस नए सत्र में नए स्कूल में एडमिशन दिया जाएगा जिसमें बीकानेर शहर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय मुक्ता प्रसाद, राजकीय उच्च माध्यमिक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुजानदेसर,एमएम स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पवनपुरी में एडमिशन की प्रक्रिया होगी। इसके अलावा लूणकरणसर के महात्मा गांधी स्कूल में भी एडमिशन होंगे।
अभिभावक शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।हिंदी से अंग्रेजी माध्यम में कन्वर्ट हुए स्कूल में कक्षा 1 से 5 तक 30 और कक्षा 6 से 8 तक 35 सीट पर ही एडमिशन होना है।