इंटरनेशनल ऑनलाइन ठगी करने वाला गैंग बीकानेर और आसपास के जिलों में भी सक्रिय हो गया है। आज सुबह 5 बजे के आसपास आपणी हथाई के क्रिएटिव हेड मनोज रतन व्यास को एक अनोन नम्बर से एक वाट्सएप मैसेज और एक ऑडियो मैसेज आया है। मैसेज में केबीसी के माध्यम से सिम सलेक्ट होने की बात कही गई है। मैसेज में मुम्बई के किसी व्यक्ति का नाम और मोबाइल नम्बर दिया गया है। मैसेज में 25 लाख रुपए जीतने की बात भी कही गई है। वाट्सएप मैसेज के साथ भेजे गए ऑडियो मैसेज में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मेगास्टार अमिताभ बच्चन द्वारा लॉटरी निकालने की बात भी कही गई है। मैसेज में कहा गया है कि सिर्फ वाट्सएप कॉल ही करें। जिस नम्बर से मैसेज आया है जब उसे ट्रूकॉलर पर चेक किया गया तो नम्बर कनाड़ा का होना बताया जा रहा है और नाम भी उर्द या अरबी में लिखा हुआ दिख रहा है। आपणी हथाई अपने पाठकों से अपील करती है ऐसे मैसेज का कोई रिप्लाई न दे और नम्बर को तुरंत ब्लॉक कर दे। हमारी जानकारी के अनुसार केबीसी वाट्सएप द्वारा कोई ईनामी राशि जीताने की कोई प्रतियोगिता नही करवाता है और न ही प्रधानमंत्री मोदी कोई मोबाइल सिम को सलेक्ट कर लॉटरी निकालते है। ऐसे नम्बरों से संवाद करने से ये आपकी निजी जानकारियां हासिल कर आपको बड़ी आर्थिक चपत लगा सकते है। ऐसे प्रलोभन से सावधान रहें और ये खबर अधिक से अधिक शेयर करें। खबर के साथ आए मैसेज के स्क्रीन शॉट भी साझा किए गए है।
मनोज रतन व्यास