बीकानेर में बीते एक माह से नहरबंदी के चलते पेयजल संकट चल रहा था लेकिन सोमवार को नहर बंदी के बाद बीकानेर पानी पहुंचा और लोगों को उम्मीद मिली कि अब बीकानेर में पानी की समस्या नहीं रहेगी।लेकिन बीकानेर में नहरबंदी के बाद एक बार फिर पेयजल संकट बना हुआ है।
नहरबंदी खत्म होने के बाद सोमवार को पीएचडी विभाग ने बुधवार से निर्बाध पेयजल आपूर्ति करने का भरोसा दिया था लेकिन अब भी लोगों को पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है। अब अधिकारियों का कहना है कि पानी सप्लाई से पहले पानी फिल्टर किया जाता है और फिल्टर मशीन चोक होने की वजह से यह समस्या चल रही है। बीकानेर में फिल्टर मशीन सही होने तक यह समस्या रहेगी।