बीकानेर में भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लत आमजन पर दोहरी मार मार रही है। पानी की किल्लत के चलते आज लोग नत्थूसर टंकी पहुंचे और वहां विरोध प्रदर्शन किया।
आज नत्थूसर गेट टंकी पर हुए विरोध प्रदर्शन में काफी संख्या में महिलाएं भी पहुंची।इस दौरान आक्रोशित लोगों ने कार्यालय के ताला जड़कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान मौके पर पुलिस पहुंची और प्रदर्शनकारियों से समझाइश की। जहां एक ओर ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया गया वहीं दूसरी ओर महिलाओं ने मटकिया फोड़ कर चल रही पानी की किल्लत के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला।
दरअसल बीकानेर में बीते माह से पेयजल संकट चल रहा है हालांकि सप्ताह की शुरुआत में यह मुनादी कर दी गई थी कि अब पेयजल आपूर्ति निर्बाध रूप से शुरू होगी लेकिन अब भी लोगों को पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है। पहले नहरबंदी के चलते पेयजल किल्लत चल रही थी अब पानी फिल्टर मशीन चॉक होने की वजह को पेयजल किल्लत बताई जा रही है।