अज़ीज़ आज़ाद लिटरेरी सोसायटी बीकानेर की तरफ से कल 19जून 2022को शाम 5:30बजे धरणीधर ऑडिटोरियम बीकानेर में शायर इरशाद अजीज के दीवान “आहट” दीवाने इरशाद का रस्मे-इजरा (लोकार्पण समारोह) होगा। प्रोग्राम की सदारत तनक़ीद निगार शाइर डाक्टर मोहम्मद हुसैन साहब करेगे ,महमान ख़ुसूसी उर्द दुनिया के जाने माने शाइर जनाब मलिक ज़ादा जावेद साहब रहेंगे प्रोग्राम के महमाने जीवकार जनाब मक़सूद अहमद साहब होंगे ।
इरशाद अजीज के दीवान “आहट” पर उर्दू लेक्चरर मोहतरमा शकीला बानो और डाक्टर ज़िया उल हसन क़ादरी पर्चा पढेंगे, महमानों का इस्तकबाल साहाफी व अदीब जनाब हरीश बी. शर्मा करेंगे ख़ाकसार (इरशाद अजीज)का तआरूफ जनाब संजय आचार्य वरूण देंगे प्रोग्राम की निज़ामत डाक्टर नासिर ज़ैदी करेंगे और इजहारे तशक्कुर (शुक्रिया) मौलाना अब्दुल वाहिद अशरफी करेंगे। इरशाद अजीज बीकानेर के मकबूल शायर और साहित्यकार है। इरशाद अजीज बॉलीवुड में भी कई गीत रच चुके है। कल इरशाद अजीज के दीवान “आहट” का लोकार्पण धरणीधर रंगमंच में होगा। “दीवान” उर्दू भाषा में कविताओं के संग्रह को कहा जाता है।
मनोज रतन व्यास