राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका और केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये की जमकर आलोचना करते हुए नारेबाजी की।
जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को जब जब कांग्रेस से खतरा महसूस हुआ है उसको अपना सिंहासन डोलता हुआ महसूस हुआ है तब तब सरकार ने विपक्ष के नेताओ खासतौर से सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जांच एजेंसियों के नाम पर परेशान किया है और हद तो तब हो गई कि जाँच एजेंसी केंद्र सरकार के इशारे पर जबरन राहुल गांधी को लगातार तीन दिनों से बुलाकर परेशान कर रही है लेकिन कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता इस दमनकारी नीति के आगे घुटने नही टेकेंगे इस तानाशाही के खिलाफ हमेशा लड़ते रहेंगे।
प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि कांग्रेस ने कभी सत्य से समझौता नही किया और असत्य के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ती रहेगी
प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसजनों ने केंद्र सरकार के खिलफ जमकर नारेबाजी करते हुए “मोदी और शाह जब भी डरता है- ईडी को आगे करता है” सरीखे नारे लगाये साथ ही कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जेल जाने को तैयार है लेकिन इन तानाशाही के खिलाफ लड़ने से पीछे नही हटेगा
विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष हारून राठौड़ उपाध्यक्ष दिलीप बांठिया, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर महासचिव ललित तेजस्वी, पार्षद मनोज किराडू,पार्षद शिवशंकर बिस्सा पार्षद विनोद कोचर, पुरातत्व सदस्य साजिद सुलेमानी, पार्षद मोहमद असलम, ताहिर हसन कादरी तोलाराम सियाग महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव मुमताज़ बानो, हबीबा चौधरी, संतोष प्रजापत, महिला जिलाध्यक्ष सुनीता गौड़, आशा देवी स्वामी, मुमताज़ शेख, तेज़ कंवर, सचिव राहुल जादूसँगत अब्दुल रहमान लोदरा, जयदीपसिंघ जावा, पट्टू जोशी, ऐनुल अहमद,श्याम तंवर, इकबाल मलवान गोवर्धन मीणा, महबूब रंगरेज,जीतू नायक, इकबाल नागौरी मोहममद फारूक, कमल गोयल, जितेंद्र बिस्सा मैक्स नायक रविकांत वाल्मीकि, रितेश सेवग सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।